Tiranga Shayari in Hindi: इन जोशीली शायरियों से गणतंत्र दिवस पर जीतें सबके दिल

Avatar photo

By Simran Kaur

Published on:

Tiranga Shayari in Hindi: इन जोशीली शायरियों से गणतंत्र दिवस पर जीतें सबके दिल

Independence Day Shayari Status in Hindi, Happy Independence Day Wishes Hindi Shayari 2024: हम भारतीय हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाते हैं। 1947 में इसी दिन हमें स्वतंत्रता मिली थी और हम एक आत्मनिर्भर, समावेशी, और लोकतांत्रिक राष्ट्र बने। स्वतंत्रता दिवस पर हर भारतीय इस महान दिन को अपनी-अपनी तरीके से मनाता है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और देश की अखंडता बनाए रखने की शुभकामनाएं भेजते हैं। इस विशेष अवसर पर, आप अपने प्रियजनों को देशभक्ति से भरी कुछ शानदार शायरी भेज सकते हैं। हमने आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन शायरी एकत्र की है।

Tiranga Shayari

आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।

ना पूछो जमाने से
कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान का है

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर

खूबसूरती मेरे वतन की
शान है दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत मां का दुलार ही जीवन बन गया

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको सब सम्मान

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

जो अब तक खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो इस देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसलिए तो मेरा भारत देश महान है।

भारत की फ़जाओं को सदा याद रखूंगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
भारत की ये पहचान हैं।